केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हाईकोर्ट में याचिका की दायर, FIR रद्द करने की रखी मांग

Thursday, Mar 29, 2018 - 11:46 AM (IST)

पटनाः भागलपुर में भड़की हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्‍वत की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की है।

जानकारी के अनुसार, याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है जिसके चलते प्राथमिकी रद्द की जाए। भागलपुर में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के मामले में नाथनगर थाना में कांड संख्या 176/2018 के तहत अर्जित शाश्‍वत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

बता दें कि भागलपुर में हिंदू नववर्ष के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

 

Punjab Kesari

Advertising