Sanjay Bangar Son: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के बेटे ने बदला अपना जेंडर...बेटा आर्यन लड़के से बना लड़की
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 02:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और बैटिंग कोच संजय बांगड़ के बेटे को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उनके बेटे आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी 10 महीने की हार्मोनल परिवर्तन यात्रा को साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने शरीर के बदलावों और पहचान के संक्रमण को विस्तार से बताया। अब आर्यन, जो एक लड़के से लड़की में बदल चुकी हैं, अनाया के नाम से जानी जाती हैं। उनके इस यात्रा को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के रूप में साझा किया गया, जो तेजी से वायरल हुआ था, हालांकि उन्होंने बाद में इसे हटा लिया है। बावजूद इसके, उनके पोस्ट अभी भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिनमें अनाया ने अपने अनुभवों को शब्दों में व्यक्त किया है।
23 साल की अनाया ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अभी भी क्रिकेट खेलना चाहती हैं, लेकिन ट्रांसजेंडर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए कोई स्पष्ट नियम न होने के कारण उन्हें इस दिशा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अनाया ने एक दो पेज लंबे पोस्ट में यह भी साझा किया कि वह अपने पिता की तरह क्रिकेट खेलना चाहती थीं, लेकिन ट्रांस महिलाओं के लिए महिला क्रिकेट में खेलने के संबंध में नियमों की कमी के कारण उनका सपना अधूरा रह गया।
अनाया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आर्यन के रूप में कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वह पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, विराट कोहली और अपने पिता संजय बांगड़ के साथ दिखाई दे रही हैं। आर्यन, जो एक लेफ्टहैंड बैट्समैन थे, इस्लाम जिमखाना क्लब के लिए खेलते थे और लीस्टरशायर के हिंकले क्रिकेट क्लब में भी खेल चुके थे, जहां उन्होंने सैकड़ों रन बनाए थे।
हालांकि हार्मोनल परिवर्तन के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का विचार उन्हें परेशान नहीं करता, क्योंकि वह अपनी सच्ची पहचान के साथ खुश हैं। वर्तमान में अनाया मैनचेस्टर में रहकर एक स्थानीय क्लब से जुड़ी हुई हैं, और हाल ही में एक मैच में 145 रनों की शानदार पारी भी खेल चुकी हैं।
इसके अलावा, अनाया ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के उस फैसले का विरोध किया था, जिसमें ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित किया गया था। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक न्यूज स्क्रीनशॉट भी साझा किया था।