24 साल के बाद पिता से मिला बेटा, वायरल Video ने लोगों को किया भावुक
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 09:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो एक बेटे और पिता के इमोशनल मिलन की कहानी को बयां करता है। यह बेटा पिछले 24 सालों से अपने पिता को ढूंढ रहा था और आखिरकार जब दोनों की मुलाकात हुई तो यह लम्हा बेहद भावुक कर देने वाला बन गया।
तस्वीर बनी पहचान का जरिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने पिता को ढूंढते हुए एक स्टोर में पहुंचता है। वहां जाकर वह एक शख्स को एक पुरानी तस्वीर दिखाता है और पूछता है, "क्या आपको यह फोटो जानी-पहचानी लगती है?" पहले तो व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आता लेकिन जब वह ध्यान से तस्वीर देखता है तो उसकी भावनाएं बदलने लगती हैं।
युवक ने बताया कि फोटो में जो बच्चा है वही आज उसके सामने खड़ा है। उसने कहा, "मैं आपका बेटा हूं, और मैं आपको 24 साल से ढूंढ रहा था।" यह सुनकर व्यक्ति पहले तो हैरान रह गया लेकिन जैसे ही बेटे ने अपनी मां और परिवार का जिक्र किया उसकी आंखें भी नम हो गईं।
इमोशनल मिलन का दृश्य
जब युवक ने बताया कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है तो यह सुनकर पिता की भावनाएं उमड़ पड़ीं। उसने बिना देर किए अपने बेटे को गले से लगा लिया। यह दृश्य बेहद भावुक करने वाला था जिसे देखकर लोग भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस इमोशनल वीडियो को @insidehistory नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी लोग इस घटना को लेकर भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं।
परिवार का प्यार कभी खत्म नहीं होता
यह वीडियो इस बात को साबित करता है कि परिवार के रिश्ते कितने मजबूत होते हैं। 24 साल की जुदाई के बाद भी एक बेटे ने अपने पिता को पहचान लिया और पिता ने भी अपने बेटे को गले लगा लिया। यह घटना बताती है कि चाहे समय कितना भी बीत जाए लेकिन अपनों का प्यार और उनकी पहचान कभी नहीं खोती।