बेटे ने जुए में उजाड़ दिए 22 करोड़ रुपए...फैक्ट्री बेचकर भी नहीं चुका पाया कर्ज, सुसाइड नोट में खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 07:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक बेटे की करतूत ने बाप की सारी दौलत को बर्बाद कर दिया।  दरअसल, पानीपत जिले में एक धागा व्यापारी के बेटे की जुए में 22 करोड़ रुपये हारने की खबर सामने आई है। कर्ज में डूबने के बाद उसने अपनी फैक्ट्री भी बेच दी, लेकिन फिर भी वह सट्टेबाजों का कर्ज नहीं चुका सका। सट्टेबाज उस पर रोजाना 1 लाख रुपये का जुर्माना लगा रहे थे और उसे कई बार घर से उठाकर बंधक बनाकर पीटा गया।

सुसाइड नोट में खुलासा
सट्टेबाजों से परेशान युवक अक्षय सुसाइड नोट छोड़कर घर से चला गया था, लेकिन अब वह वापस आ गया है। शुक्रवार को शहर के प्रमुख उद्योगपति और पूर्व मेयर ने चांदनी बाग थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

पिता का बयान
पीड़ित के पिता रामकुमार गाबा ने बताया कि उन्हें तब पता चला जब बेटा अक्षय इस दलदल में पूरी तरह फंस चुका था। उन्होंने बताया कि सट्टेबाज बेटे को रात में घर से उठाकर मारते-पीटते थे। इसी की वजह से परेशान होकर अक्षय 26 जुलाई को सुसाइड नोट लिखकर घर छोड़कर कहीं चला गया. घर से जाने के बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। 

सुसाइड नोट के विवरण
अक्षय के चचेरे भाई निशांत ने बताया कि सुसाइड नोट में अक्षय गाबा ने लिखा कि शहर के 5 सट्टेबाजों ने उससे करीब 22 करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News