सोमनाथ को केंद्र सरकार का श्रेष्ठ स्वच्छ तीर्थ स्थल सम्मान

Tuesday, Sep 03, 2019 - 08:20 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात स्थित विश्वविख्यात तीर्थ स्थल सोमनाथ को केंद्र सरकार के जलशक्ति, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने श्रेष्ठ स्वच्छ तीर्थ स्थल सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसके लिए राज्य के सोमनाथ यात्राधाम और पवित्र यात्राधाम विकास बोडर् को बधाई दी है। 6 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में गुजरात को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जलशक्ति, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता-सफाई की उत्कृष्टता और नए प्रयोगों के लिए तय किए गए मानदंडों के आधार पर तीर्थ स्थल सोमनाथ मंदिर को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ अनुकरणीय स्थल के रूप में चयन किया गया है। 
 

shukdev

Advertising