अवैध निर्माण के ऐवज में रिश्वत ले रहे कुछ पार्षद : श्रीनगर नगर निगम के महापौर का आरोप

Wednesday, Oct 05, 2022 - 05:34 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने आरोप लगाया है कि कुछ पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और शहर में अवैध निर्माण के ऐवज में रिश्वत ले रहे हैं।

मट्टू ने मंगलवार की शाम को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "दो वर्षों के दौरान एसएमसी के एक निर्वाचित प्रतिनिधि के बैंक खाते में लाखों रुपये की रिश्वत जमा की गई है।"

उन्होंने कहा, "यह राशि लगभग 1.4 करोड़ है जिसमें (खाते में) व्यक्तिगत लेन-देन लाखों रुपये में चल रहा है।"

उन्होंने कहा कि कई गवाह सामने आए हैं, जो अवैध वसूली और खुले भ्रष्टाचार की च्च्भयानक दास्तां' बयां कर रहे हैं। इस संबंध में तीन लोगों ने अधिकारियों के समक्ष बयान दर्ज कराये हैं।

महापौर ने कहा, "जम्मू कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की जांच जारी है और पुलिस की अपराध शाखा तथा श्रीनगर पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है।"

उन्होंने कहा कि मामले को आधिकारिक तौर पर प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है और जांच के अंतिम परिणाम तक निर्वाचित प्रतिनिधि को प्राधिकार के पद से तत्काल हटाने की मांग की गई है।


 

Monika Jamwal

Advertising