सीमा पर तैनात जवान ने लगाई मां-बाप की सुरक्षा की गुहार

Friday, Aug 25, 2017 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रीनगर में तैनात एक जवान जहां दिन-रात देश की रक्षा कर रहा है वहीं उसके मां-बाप की जान खतरे में है। जवान अपने मां-बाप की रक्षा के लिए गुहार लगा रहा है। विट्ठल कडाकोल नाम के जवान ने वीडियो मैसेज के द्वारा कहा है कि उसके मां-बाप को गांव के ही कुछ दबंग परेशान कर रहे हैं और हमारी जमीन हड़पना चाहते हैं। कर्नाटक के बेलागावी में टोटागट्टी गांव के रहने वाले विट्ठल ने बताया कि उसके माता-पिता को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है न तो कोई उनसे बात करता है और न ही उन्हें गांव के सार्वजनिक कुएं या फिर मंदिर का इस्तेमाल करने दिया जा रहा है। जवान ने बताया कि जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए उसके माता-पिता को धमकाया जा रहा है।

जवान के पिता की मांग- दोषियों को दी जाए सजा 
गांव की पंचायत उसके माता-पिता की जमीन को जबरदस्ती छीनने की कोशिश कर रही है। विट्ठल का कहना है कि वह आपातकालीन छुट्टी लेकर अपने गांव आया है लेकिन 27 अगस्त को उसकी छुट्टियां खत्म हो रही हैं। अब उसे वापस जाने पर ये डर सता रहा है कि उसकी गैरमौजूदगी में फिर से उसके माता-पिता को परेशान किया जाएगा। ऐसे में उसने मदद की गुहार लगाई है। वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि वो इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सैनिक के माता-पिता को किसी तरह से बहिषकृत नहीं किया गया है। वहीं विट्ठल के पिता ने प्रशासन को चिट्ठी लिख कर कहा है कि या तो इस मामले में दोषियों को सजा दी जाए या फिर उन्हें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने दिया जाए।

Advertising