4 महीने PAK जेल में रहने वाला जवान छोड़ना चाहता है भारतीय सेना की नौकरी, बताई ये वजह

Monday, May 21, 2018 - 01:00 PM (IST)

मुंबईः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद अनजाने में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पार कर गए सैनिक चंदू चव्हाण ने अब भारतीय सेना से सेवामुक्त करने की इच्छा जताई है। चंदू चव्हाण का खड़की मिलिट्री अस्पताल के मनोचिकित्सा वार्ड में इलाज चल रहा है। उन्होंने अस्पताल से ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खत लिखकर सेना से सेवामुक्त करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि 37 राष्ट्रीय राइफल का 22 वर्षीय जवान चंदू अनजाने में एल.ओ.सी. पार कर साल 2016 में 29 सितंबर को पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया था। पाकिस्तान सेना ने चंदू को पकड़ लिया था। हालांकि पाक अधिकारियों ने 21 जनवरी को उसे भारत को सौंप दिया था।

भारत लौटने पर जवान चंदू को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का सामना करना पड़ा था और सजा भी भुगतनी पड़ी। इसके बाद चव्हाण को आर्म्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल, अहमदनगर भेज दिया गया था। हाल ही में तीन हफ्ते पहले उसे इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल भेजा गया था जहां से उसने अब खत लिखकर सेवामुक्त होने की इच्छा जताई है। चव्हाण ने खत में लिखा कि मैं पिछले 20 दिनों से मिलिट्री अस्पताल के मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती हूं। मेरी अपने अधिकारियों से प्रार्थना है कि अब मुझे सेवामुक्त कर दिया जाए। पिछले समय में मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उसके बाद अपनी नौकरी को आगे जारी रख पाना मुश्किल है। मैं अब सेना छोड़कर सामान्य जीवन जीना चाहता हूं। चव्हाण के खत पर अभी तक सेना की तरफ से न तो कोई पुष्टि हुई है और न ही कोई जवाब आया है।

Seema Sharma

Advertising