आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक का उप्र के पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

Tuesday, Mar 30, 2021 - 01:11 PM (IST)

बागपत (उत्तर प्रदेश) : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवान पिंकू कुमार का सोमवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जिला स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में लिपटा कुमार का पार्थिव शरीर जब लुहारी गांव पहुंचा, तो सबकी आंखें नम हो गयीं। बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। यमुना के किनारे पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में कुमार शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुमार को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस की प्रशंसा की। लखनऊ में जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कुमार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।


 

Monika Jamwal

Advertising