सोहराबुद्दीन एनकाउंटर : सीबीआई विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ भाई ने की अपील

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 12:08 AM (IST)

मुंबईः कथित फर्जी मुठभेड़ में अपनी पत्नी और एक सहयोगी के साथ मारे गए गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख के भाई ने मामले में सभी 22 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की है।

सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चाहते थे कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ अपील करे, लेकिन एजेंसी ने कोई कदम नहीं उठाया इसलिए उन्होंने खुद अपील दायर की।

एक विशेष सीबीआई अदालत ने दिसंबर 2018 में 22 आरोपियों को बरी कर दिया था। इस मामले के आरोपियों में मुख्य रूप से गुजरात और राजस्थान के पुलिस अधिकारी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News