अजब प्रेम की गजब कहानी: PM मोदी के एक ट्वीट ने बना दी जोड़ी

Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:41 PM (IST)

मंदसौर: सोशल मीडिया की बेहद लोकप्रिय वेबसाइट ट्विटर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक किसान के घर छप्पर फाड़ कर खुशियां लाई है। दरअसल जिले के कुचडोद गांव के एक किसान के बेटे की शादी श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की बेटी से हुई है। दोनों की पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को फॉलो करते-करते दोस्ती हो गई, फिर प्यार के बाद अब शादी में बदल गई है। 

कुचड़ोद गांव के गोविंद प्रकाश माहेश्वरी और श्रीलंका की रहने वाली हंसिनी ईरानमली इधीरीसिंगे की पिछले दिनों हिंदू रीति-रिवाज के साथ मंदसौर में शादी हुई। दोनों ने बताया कि वर्ष 2017 जुलाई मे हंसिनी गोविंद से मिलने भारत आई। उस दौरान गोविंद भी उसे रिसीव करने राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंचा।  इसके बाद से दोनों के बीच प्रेमसंबंध पनपा और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। गोविंद ने जहां इंजीनियरिंग कि पढाई पूरी की है, वहीं हंसिनी चंडीगढ में इन दिनों डाक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। गोविंद के पिता रामानुज माहेश्वरी कुचडोद में जनरल स्टोर चलाते हैं। शादी समारोह में हंसिनी के परिवार के 15 सदस्य श्रीलंका से मंदसौर आए। 

Anil dev

Advertising