वोटर आईडी पर गलती से शख्स की जगह लगा दी कुत्ते की तस्वीर, मचा हंगामा

Thursday, Mar 05, 2020 - 06:40 PM (IST)

कोलकाता: आपने अक्सर वोटर आईडी कार्ड पर नाम या जन्मतिथि गलत होने के कई मामले सुने या देखें होगें लेकिन पश्चिम बंगाल में एक शख्स तब हक्का बक्का रह गया जब चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई उसकी वोटर आईडी में उसकी जगह एक कुत्ते की फोटो लगा दी गई। सुनील करमाकर नाम के शख्स ने अब चुनाव आयोग के खिलाफ मानहानि का केस करने का फैसला किया है। 

फोटो गलत लगाने पर चुनाव आयोग की सफाई
मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील करमाकर ने कहा कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर  मेरी जगह कुत्ते की तस्वीर लगाकर सबके सामने मेरा मजाक बनाया है। मैं चुनाव आयोग को कोर्ट में घसीटूंगा। वहीं कार्ड को ठीक करने वाले चुनाव अधिकारी ने कहा कि ये गलती पहले देख ली गई थी लेकिन पता नहीं बिना ठीक किए कैसे रह गई। उन्होंने कहा कि मैंने छपने स पहले ही कार्ड की सॉफ्ट कॉपी में कुत्ते की फोटो देख ली थी और उनके घर जाकर उनकी फोटो लेकर आया था लेकिन पता नहीं कि फिर भी कुत्ते की फोटो कैसे लगी रह गई। अधिकारियों की इस लापरवाही से सुनील करमाकर बहुत आहत हैं। 
 

Anil dev

Advertising