बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पुलिस ने की युवक की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल

Friday, Mar 02, 2018 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक शख्स को बर्बरता से पीट रहे हैं, जमकर लात-घूसे बरसा रहे हैं और पास खड़े लोग मूकदर्शक की बनकर इस घटना को देख रहे हैं। यह मामला पटेलनगर मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है।


पुलिस की हो रही आलोचना
सूत्रों अनुसार कुछ दिनों पहले ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे युवक को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने जब युवक को रोकने की कोशिश और जुर्माना भरने की मांग की तो युवक चकमा देकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पीटना शुरु कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक शख्स को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया।  फिलहाल, वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में यह जानकारी नहीं है कि ये कब का है। पिटाई की इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिस की काफी आलोचना हो रही है। जबकि ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना को लेकर अपनी सफाई दी है। 


 

Advertising