TikTok स्टार बनने की चाह में दो युवकों ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गए जेल, VIDEO ने खोला राज

Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली: सोशल साइट टिक-टाक के जरिए रातों-रात हीरो बनने का ख्वाब देखने वालों की अब खैर नहीं है। सोशल साइट के जरिए वालीवुड पहुंचने की तो कोई गारंटी नहीं है लेकिन थोड़ी सी चुक हवालात जरूर पहुंचा देगी। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश  में देखने को मिला जहां टिक-टाक पर खुद को हीरो साबित करने और रुपया कमाने के चक्कर में दो युवकों को जेल जाना पड़ा।

दरअसल मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के 2 निवासी राहुल और कन्हैया ने टिक-टाक पर लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में एक वीडियो बनाई जिसमें उन्हें बाइक की सवारी करते हुए पिस्तौल की ब्रांडिंग करते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्‍हें अवैध असलहे रखने और उन्‍हें सोशल मीडिया पर दिखाने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। इन्‍होंने पुलिस को बताया, हम अपने टिक टॉक विडियो पर अधिक से अधिक लाइक पाकर मशहूर होना चाहते थे। इसके लिए हमने 25 हजार में यह पिस्‍तौल खरीदी थी।

Anil dev

Advertising