व्यभिचार पर SC का फैसला: सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Thursday, Sep 27, 2018 - 07:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने व्यभिचार को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने व्यभिचार को अपराध की श्रेणी से बाहर रखते हुए आईपीसी की धारा-497 को खत्म कर दिया है। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का विभिन्न वकीलों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि महिलाएं अपने पतियों की संपत्ति नहीं हैं। यह फैसला न सिर्फ सभी महिलाओं के हित में है, बल्कि लैंगिक तटस्थता वाला फैसला भी है। वहीं, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। जहां कुछ यूजर्स इस फैसले को सही ठहरा रहे थे, तो वहीं कई इस फैसले को संस्कृति और फैमिली सिस्टम पर हमला बता रहे हैं। जानिए, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया:-

vasudha

Advertising