सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खाली हैं इतने पद...सबसे ज्यादा वैकेंसी इस डिपार्टमेंट में

Wednesday, Mar 29, 2023 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 9.79 लाख से अधिक पद खाली हैं जिनमें सर्वाधिक 2.93 लाख रेलवे में हैं। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के अनेक मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के अनुसार पद खाली होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार सभी मंत्रालयों और विभागों के खाली पदों को समय पर भरने के लिए पहले ही निर्देश जारी कर चुकी है।

 

भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले रोजगार सृजन में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। सिंह ने व्यय विभाग की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रेलवे के अलावा रक्षा (सिविल) में खाली पदों की संख्या 2.64 लाख, गृह में 1.43 लाख, डाक में 90,050 पद और राजस्व में 80,243 पद खाली हैं। 

Seema Sharma

Advertising