अमरनाथ यात्रा ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, इस साल अब तक 4.65 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:49 PM (IST)
श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में इस साल शिवलिंग का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4.65 लाख से अधिक हो गई है, जो पिछले वर्ष के तीर्थयात्रियों की कुल संख्या से अधिक है। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को 7,500 से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।
इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 4,66,342 हो गई है, जबकि पिछले साल यह 4.59 लाख रही थी। अधिकारियों ने बताया, “वार्षिक यात्रा के 31वें दिन सोमवार को 7,556 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की और बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।”
अधिकारियों ने बताया कि गुफा मंदिर में दर्शन करने वालों में 4,364 पुरुष, 1,791 महिला तीर्थयात्री, 148 साधु और एक साध्वी शामिल हैं। इसके अलावा 1,100 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों और 106 बच्चों ने भी तीर्थयात्रा की।
इस साल की यात्रा में दो लोगों की हुई है मौत
अधिकारियों के अनुसार, इस साल की यात्रा में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें हरियाणा का एक सेवादार और झारखंड का एक तीर्थयात्री शामिल है। दोनों की जून में बालटाल मार्ग पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 52 दिन की तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।