दुनिया ने माना मोदी का लोहा, अब तक इतने देश दे चुके हैं सर्वोच्च सम्मान

Saturday, Jun 08, 2019 - 11:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव दौरे पर पहुंचे,जहां उन्हें मालदीव के सबसे बड़े नागरिक सम्मान “निशान इज्जुद्दीन” से सम्मानित किया गया। इस बात की जानकारी मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर दी। बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।

यह सम्‍मान गणमान्‍य विदेशी व्‍यक्‍तियों को दिया जाता है। ये मालदीव का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। पीएम मोदी मालदीव के एकदिवसीय दौरे पर हैं. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला विदेशी दौरा है।

इन अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं मोदी 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इसकी मंजूरी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी दी थी।
  • 4 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायेद मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया था।
  • दक्षिण कोरिया ने सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "चैंपियंस ऑफ अर्थ" के खिताब से सम्मानित किया था।
  • साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'आमिर अमानुल्लाह खान' से नवाजा था
  • साल 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी के फिलीस्तीन में ग्रैंड कॉलर सम्मान से नवाजा जा चुका है।
  • जनवरी 2019 में फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2016 में पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया था।

Yaspal

Advertising