बर्फ से सजा बाबा केदारनाथ का दरबार, आपका भी मन मोह लेगा केदार नगरी का यह नजारा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर बर्फबारी जारी है। केदारनाथ में भी मंगलवार को भारी बर्फबारी हुई। देर रात हुई बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है। इस नजारे को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आसमान से बरसती बर्फ धाम का श्रृंगार कर रही है। 

PunjabKesari

केदारनाथ धाम के चारों ओर की ऊंची चोटियां बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं। केदारनाथ के साथ साथ बद्रीनाथ मंदिर के पास भी बर्फबारी हुई है। पहाड़ी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरी बदरीपुरी शीतलहर की चपेट में आ गई है। ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने के बाद कस्बों में ठंड ने दस्तक दे दी है।

PunjabKesari

बदरीनाथ में शनिवार देर शाम मौसम बिगड़ने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। धाम के आसपास की छोटी जलधाराएं और नाले भी सर्दी के कारण जम गए। हल्की बारिश व बर्फबारी से लोगों को काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News