कश्मीर घाटी में दूसरे​ दिन भी मौसम रहा सुहावना, बर्फ से ढकी घाटी ने जीता लोगों का दिल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिमपात एवं बारिश हुयी । मौसम विभाग ने कहा कि बारिश एवं हिमपात के जारी रहने की संभावना है। पिछले 36 घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम से भारी हिमपात हुआ है और मैदानी इलाकों में हल्का हिमपात एवं बारिश हुयी है।

PunjabKesari
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान सात इंच ताजा हिमपात दर्ज की गयी है जबकि पहलगाम में छह इंच दर्ज बर्फ दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी हिमपात की खबरें हैं । इनमें सोनमर्ग जोजिला का मध्य क्षेत्र शामिल है जो श्रीनगर - लेह मार्ग पर स्थित है और घाटी को लद्दाख से जोड़ता है ।

PunjabKesari
मौसम विभाग ने बताया कि सड़क को सोमवार को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है। हल्की से मध्यम बारिश एवं हिमपात के बुधवार दोपहर बाद तक जारी रहने की संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं भारी हिमपात भी हो सकता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News