Alert :कश्मीर में 19 से 25 तक हो सकती है भारी बर्फबारी

Friday, Jan 18, 2019 - 11:12 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में 19 से लेकर 25 जनवरी तक सक्रिय वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते भारी बर्फबारी हो सकती है। इस बात की जानकारी आज यहां मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने दी। संभागीय आयुक्त श्रीनगर/जम्मू को लिखे पत्र में निदेशक मौसम विभाग ने कहा है कि इस प्रभाव के चलते जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में 19 जनवरी दोपहर से बर्फबारी हो सकती है और वहीं 20 से लेकर 23 जनवरी तक भारी बर्फबारी की आशंका है। इस सबके चलते मार्ग और हवाई ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। वहीं,ऊपरी हिस्सों में हिमस्खलन की भी संभावना है। 


इस दौरान मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को रुक-रुक कर हुई बर्फबारी के बाद बुधवार रात मौसम मोटे तौर पर शुष्क ही रहा। उन्होंने कहा कि इसी तरह की स्थिति दो और दिनों गुरुवार और शुक्रवार तक चलने की संभावना है, जिसके बाद कुछ दिनों तक एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है। अधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी को उच्च वेग के साथ अत्याधिक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising