VIDEO- लद्दाख: बर्फीले तूफान से 4 की मौत; 6 लोग अब भी लापता, रेस्क्यू जारी

Friday, Jan 18, 2019 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर में लद्दाख के खारदुंगला इलाके में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे खारदुंगला में बीच सड़क पर बर्फ का पहाड़ गिर गया, जिसकी चपटे में एक ट्रक आ गया, उसमें करीब 10 लोग सवार थे जिनमेें से चार के शव बरामद हो गए हैं जबकि 6 अभी भी लापता हैं। लोगों को बचाने के लिए सेना और पुलिस का रेस्क्यू जारी है। माइनस 15 डिग्री के तापमान के चलते जवानों को लोगों को ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने बताया सेना एवं राज्य आपदा मोचन बल की टीमें बचाव के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। खारदुंगला दर्रे पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है, जहां तापमान माइनस 15 से भी कम है।

मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 जनवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हिमस्खलन में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

 

Seema Sharma

Advertising