नागछत्तरी की तस्करी का बड़ा प्रयास विफल, अखरोट की आड़ में बाहर ले जाई जा रही थी खेप

Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:27 PM (IST)

कठुआ : रियासत के प्रवेशद्वार लखनपुर में वन विभाग ने नागछत्तरी सहित अन्य बूटियों की तस्करी का प्रयास विफल किया है। लखनपुर चेक पोस्ट पर डी.एफ.ओ. अश्विनी कुमार के निर्देशों पर रेंज आफिसर लखनपुर पंकज खजूरिया ने नाके के दौरान ही इस प्रयास को विफल किया है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक जे.के.05.ए.- 8583 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान चालक ने बताया कि ट्रक में अखरोट लदे हुए हैं जबकि इनके साथ अन्य सामान भी था। चालक अन्य सामान का बिल आदि बताने में विफल रहा। शक के आधार पर वन विभाग की टीम ने ट्रक को जांच के लिए रुकवा दिया। बाद में जब टीम ने ट्रक के सामान की जांच की तो उसमें नागछत्तरी 118 किलो, गुच्छी 12 किलो, जंगली लहसुन 23 किलो लदा हुआ पाया गया। यह सामान अलग डिब्बों में रखा गया था। जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया।


 बता दें कि नागछत्तरी को रियासत से बाहर ले जाने में प्रतिबंध है। उच्च किस्म की इस जड़ी बूटी की कीमत भी काफी ज्यादा है। वहीं, वन विभाग ने जम्मू कश्मीर फारेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इस औषधीय जड़ी बूटी नागछत्तरी की पंजाब व हिमाचल आदि में कीमत पांच हजार प्रति किलो की है। जबकि पड़ोसी देश चीन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत बीस हजार से ज्यादा है। यह जड़ी बूटी भद्रवाह, डुडू बसंतगढ़ सहित हिमाचल प्रदेश के ऊपरी पर्वतीय इलाकों में होती है। 

Monika Jamwal

Advertising