पंजाब में तस्करों को अब संरक्षण नहीं मिलेगा, युवाओं को नशे से मुक्त कराना सबसे जरूरी: केजरीवाल

Tuesday, May 10, 2022 - 12:29 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई के आदेश के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों के तस्करों को अब कोई संरक्षण नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की समस्या से मुक्त कराने के लिए तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी नशा की समस्या के समाधान के लिए राज्य के लोगों के साथ मिलकर काम करेगी। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब के युवाओं को नशे से बाहर लाना सबसे जरूरी है। अब पंजाब में ईमानदार सरकार है। नशा बेचने वालों को कोई संरक्षण नहीं होगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से पंजाब के लोगों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करेगी।'' 

पंजाब के लोगों को केजरीवाल का आश्वासन ऐसे वक्त आया है जब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य पुलिस को नशीले पदार्थों की बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया और ‘ड्रग माफिया' के साथ मिलीभगत करने वाले किसी भी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। 

Pardeep

Advertising