युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास को स्मृति ईरानी का जवाब- शब्द राहुल और संस्कार सोनिया के

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:20 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की एक कथित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेतृत्व पर हमला करते हए कहा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे राहुल गांधी के थे और उनके ‘संस्कार' सोनिया गांधी के हैं। ईरानी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के थे और 'संस्कार' आरएसएस के हैं। 

सुप्रिया श्रीनेत का ईरानी पर पलटवार, कहा- आप विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं?
स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'स्मृति ईरानी जी आप ‘विक्टिम कार्ड' क्यों खेलती हैं? मेरा एक सवाल है- आप लखीमपुर-हाथरस की घटना, शाहजहांपुर यौन शोषण पर चुप रहीं। आप तब भी चुप रहीं जब कोई भाजपा सांसद एक महिला सांसद को ‘वैशाली की नगरवधू' कहता है? आप इस देश से माफी मांगिए।'' 

राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं बीजेपी के पास- श्रीनेत 
श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समस्या यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास अडाणी मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं हैं। उन्होंने सवाल किया कि यह कैसी प्रेम कहानी है कि देश के प्रधानमंत्री, मंत्री और सांसद हर परंपरा को दरकिनार कर अडाणी को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज स्मृति ईरानी जी ने बहुत घटिया बयान दिया है। उनका बयान सुनने के बाद मैं यह कह सकती हूं कि उनके शब्द नरेन्द्र मोदी के हैं और संस्कार आरएसएस के हैं, जिसका एकमात्र काम है झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो और दुष्प्रचार करो।'' 

संकल्प सत्याग्रह के दौरान श्रीनिवास ने की थी कथित टिप्पणी 
ईरानी ने यह आरोप भी लगाया था कि जब तक सोनिया और राहुल गांधी पार्टी में रहेंगे, ‘पदोन्नति' चाहने वाले कांग्रेस नेता उनके खिलाफ ‘इस प्रकार की टिप्पणियां' करते रहेंगे। कांग्रेस की ओर से रविवार को राजघाट पर आयोजित ‘संकल्प सत्याग्रह' के दौरान श्रीनिवास ने कथित टिप्पणी की थी। श्रीनिवास की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ईरानी ने कहा कि श्रीनिवास पहले कांग्रेस नेता नहीं हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि उन्होंने क्या कहा है। उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह राहुल गांधी के हैं और संस्कार सोनिया गांधी के। सिर्फ आवाज युवा कांग्रेस की है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब तक ये दोनों (सोनिया और राहुल) वहां हैं, पदोन्नति चाहने वाले कांग्रेस नेता मेरे खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करते रहेंगे।'' 

तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा- कांग्रेस युवा इकाई 
इससे पहले, भाजपा के कुछ नेताओं ने श्रीनिवास पर ईरानी को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। हालांकि, कांग्रेस की युवा इकाई ने अपने प्रमुख के भाषण का एक वीडियो जारी कर इस आरोप को खारिज किया और कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। युवा कांग्रेस ने यह भी कहा कि श्रीनिवास के बयान का आधा-अधूरा वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने श्रीनिवास के एक भाषण का एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ‘‘यह महिला विरोधी व्यक्ति भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है। डार्लिंग बनाकर बेडरूम में… .....एक महिला मंत्री को लेकर यह विमर्श का स्तर है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने (स्मृति) अमेठी से राहुल गांधी को पराजित किया है। हताश कांग्रेस अप्रासंगिकता के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है।'' 

संघी नहीं सुधरेंगे। आधा अधूरा नहीं, पूरा बयान चलाओ- श्रीनिवास
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी यह वीडियो साझा किया और सवाल किया कि क्या कांग्रेस नेतृत्व श्रीनिवास के खिलाफ कार्रवाई करेगा। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अपने इस भाषण का 29 सेकंड का एक वीडियो जारी कर ट्वीट किया, ‘‘संघी नहीं सुधरेंगे। आधा अधूरा नहीं, पूरा बयान चलाओ। मैंने 2014 के पहले दिए जाने वाले आप लोगों के बयान को ही उद्धृत किया है जो 400 रुपये के सिलेंडर वाली 'महंगाई' आप लोगों को 'डायन' नजर आती थी, आज आप लोगों ने उसी 'डायन' महंगाई को 1100 रुपये एलपीजी सिलेंडर के रूप में 'डार्लिंग' बनाकर बैठाया हुआ है।''  युवा कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस की ओर से रविवार को राजघाट पर आयोजित ‘संकल्प सत्याग्रह' के दौरान श्रीनिवास द्वारा दिए गए भाषण के एक अंश को निकालकर भाजपा नेताओं ने इसे केंद्रीय मंत्री के खिलाफ टिप्पणी के रूप में प्रचारित किया, जबकि यह बयान महंगाई को 2014 से पहले भाजपा नेताओं द्वारा ‘डायन' कहे जाने से संबंधित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News