स्मृति ईरानी का आरोप प्रश्नपत्र लीक से ध्यान बांटना : सिब्बल

Friday, Mar 30, 2018 - 04:27 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन पर लगाए गए आरोपों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से ध्यान हटाने का प्रयास करार दिया है। सिब्बल ने कहा कि जिस समय छात्र 10वीं तथा 12वीं के प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, वह समझते थे कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छात्रों की पीड़ा को समझते हुए इस पर सरकार की ओर से क्षोभ व्यक्त करेंगी , लेकिन इसकी बजाय उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाना उचित समझा। 

भाजपा नेताओं का काम सिर्फ अपने विरोधियों पर आरोप लगाना है। उन पर आरोप सिर्फ सीबीएसई पेपरलीक मुद्दे से ध्यान बांटने के लिए लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरानी नहीं चाहती कि पेपरलीक का मुद्दा ज्यादा लोगों के सामने आए। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति आरोप लगा रहा है जो ‘मनी लांडरिंग’ का मतलब भी नहीं जानता। ईरानी प्रधानमंत्री से क्यों नहीं पूछती कि वह मेहुल चौकसी को कैसे जानती हैं जो काले धन को सफेद करता रहा है। 

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे सिब्बल एवं उनकी पत्नी ने एक कंपनी ग्रांड कास्टीलो प्राइवेट लिमिटेड के शेयर खरीदे थे और एक ऐसे व्यक्ति से कामीन खरीदी थी , जिसके विरुद्ध रिश्वत मामले में सीबीआई की जांच चल रही थी। 

Punjab Kesari

Advertising