कहत कबीर - बोया पेड़ बबूल का, आम कहाँ से होय...राहुल गांधी के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का पलटवार

Thursday, Jun 10, 2021 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविड-19 रोधी टीकाकरण को  लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दुते हुए कहा कि भ्रम ना फैलाये, टिका लगवाये। उनकी यह टिप्पणी उस ट्वीट पर आई है, जिसमें कहा गया कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी टीका लगना चाहिए।


स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि कहत कबीर - बोया पेड़ बबूल का, आम कहाँ से होय... समझने वाले समझ गए होंगे। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार ने पहले से ही walk-in रेजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों को स्वीकृति दे दी है। भ्रम ना फैलाये, टिका लगवाये।


दरसअल राुहल गांधी ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण होने पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया कि टीके के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन पंजीकरण काफ़ी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। उनके इसी ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। 

vasudha

Advertising