स्मृति ईरानी की ये Photo सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जानिए क्या है माजरा

Sunday, Aug 07, 2016 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार की टेक्सटाइल मिनिस्टर स्‍मृति ईरानी अक्सर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उनका विभाग बदलने पर सोशल मीडिया में उनकी काफी खिल्ली उड़ाई गई थी। स्मृति एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। दरअसल, दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस में स्‍टारबक्‍स कॉफी हाउस में ऑर्डर के लिए लाइन में लगी स्‍मृति की फोटो वायरल हो गई है। दिल्‍ली के रहने वाले लेखक निमिष दुबे ने स्‍मृति की यह फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, देखिए किस तरह स्‍मृति बिना किसी सिक्युरिटी वहां पहुंचीं, विनम्रता के साथ ऑर्डर दिया, उसे खुद कलेक्‍ट किया।  इतना ही नहीं स्मृति वहां से बिना किसी शोरशराबे के चली गईं। निमिष ने आगे लिखा कि वहां उपस्थित लोग तो बस यही अंदाजा लगाते रह गए कि क्या सच में वह स्‍मृति ही हैं या कोई और।

निमिष के मुताबिक इससे पहले भी स्मृति वसंत कुंज के कॉफी हाऊस में ऐसे ही आ चुकी हैं जिसे वहां के एक स्टाफ ने फेसबुक में पोस्ट किया था। बता दें कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला के आत्‍महत्‍या के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में स्‍मृति इरानी का जेड कैटेगरी की सिक्‍युरिटी देने का फैसला किया है। फिलहाल वह Y कैटिगरी की सिक्‍युरिटी पाने की हकदार हैं, जिसके तहत उन्‍हें 11 सुरक्षा अधिकारियों का कवर मिलता है। स्मृति ईरानी अकेली ही स्‍टारबक्‍स कॉफी हाउस में आई थीं औऱ बाहर भी उनका कोई इंतजार नहीं कर रही था। सोशल मीडिया में स्मृति की फोटो पोस्ट होने के बाद लोग इशे कापी शेयर कर रहे हैं। कोई उनका मजाक बना रहा तो कई उनके इस काम की तारीप कर रहे हैं।

Advertising