स्मृति ईरानी कर रही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बड़ा ‘फेरबदल’

Tuesday, Jan 16, 2018 - 08:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बड़ा ‘फेरबदल’ हो रहा है। पिछले महीने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने 3 विभागों-डायरैक्टोरेट ऑफ फील्ड पब्लिसिटी (डी.एफ.पी.), साँग एंड ड्रामा डिवीजन (एस. एंड डी.डी.) और डायरैक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एंड विजुअल पब्लिसिटी (डी.ए.वी.पी.) को एक बना दिया है।

मालूम हुआ है कि अब स्मृति ईरानी की फिल्म यूनिटों-नैशनल फिल्म डिवैल्पमैंट कार्पोरेशन (एन.एफ.डी.सी.), चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी इंडिया (सी.एफ.सी.आई.), डायरैक्टोरेट ऑफ फिल्म्स फैस्टीवल (डी.आई. एफ.एफ.), फिल्म डिवीजन ऑफ इंडिया को एक में विलय करने की योजना है। एन.एफ.डी.सी. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में फिल्म बनाने का काम करती है जबकि सी.एफ.एस.आई. बच्चों के लिए फिल्मों का निर्माण करती है और फिल्म डिवीजन दस्तावेजी, लघु फिल्में और एनीमेशन फिल्में बनाती है।

Advertising