Smoker’s के लिए बड़ी खबर- धूम्रपान से बढ़ रहा स्लिप डिस्क का खतरा, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेघालय के शिलांग स्थित उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) के चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि धूम्रपान से ‘स्लिप डिस्क' होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। स्लिप डिस्क को ‘लंबर डिस्क हर्नियेशन' भी कहा जाता है यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब एक रोगी को बार-बार लम्बर डिस्क हर्नियेशन की समस्या हो रही थी, जिसके बाद उसकी सफल सर्जरी की गई। शल्य-चिकित्सक भास्कर बोरगोहेन के नेतृत्व में एक टीम ने हाल ही में अस्पताल में भर्ती एक मरीज की एस1 तंत्रिका जड़ पर दबाव को कम करने के लिए सफलतापूर्वक ‘ट्यूबलर माइक्रोडिसेक्टोमी' की।

PunjabKesari

ट्यूबलर माइक्रोडिसेक्टोमी एक प्रकार की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी है, जिसमें एक छोटी ट्यूब का उपयोग करके हर्नियेटेड डिस्क को हटाया जाता है। उन्होंने बताया कि डिस्क के चार बड़े टुकड़े निकाल दिए गए। डॉ. बोरगोहेन ने कहा, “शोध से पता चला कि स्लिप डिस्क के जोखिम कारकों में धूम्रपान भी शामिल है। इसका कारण यह हो सकता है कि सिगरेट के धुएं में मौजूद विषैले हाइड्रोकार्बन डिस्क की बाहरी रिंग में मज्जा तंतुओं को नुकसान पहुंचाते हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह की क्षति से रीढ़ की हड्डी की डिस्क की संरचना कमजोर हो जाती है, जिससे उनके टूटने या हर्नियेशन होने की आशंका बढ़ जाती है, विशेष रूप से पीठ के निचले हिस्से में।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News