इन दिनों लोगों को पसंद आ रहे हाई रेजोल्यूशन कैमरे वाले स्मार्टफोन: काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट

Friday, Jul 09, 2021 - 02:51 PM (IST)

गैजेट डेस्क: हाई रेजोल्यूशन कैमरे वाले स्मार्टफोन्स का लोगों में क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 48MP से ज्यादा के लेंस वाले स्मार्टफोन्स को लोग इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं। साल 2021 की पहली तिमाही में  ग्लोबली 48MP रियर कैमरे वाले फोन्स की कुल शिपमेंट करीब 38.7 फीसदी रही है। इसका खुलासा मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint से हुआ है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साल 2021 की पहली तिमाही में 108MP कैमरे वाले फोन्स ने 3.4 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल किया है। वहीं सबसे ज्यादा मांग की बात करें तो 64MP स्मार्टफोन की डिमांड सबसे ज्यादा बताई जा रही है। इन स्मार्टफोन्स की औसत कीमत 300 से 499 डॉलर (करीब 37,000 रुपए) के आस-पास रही है। रियलमी, सैमसंग, शाओमी, वीवो और ओप्पो के फोन्स में 64MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है।

इन दिनों लोगों में बढ़ रही अच्छे सेल्फी कैमरे के लिए चाहत

साल 2021 की पहली तिमाही में 20MP से ज्यादा के सैल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन की डिमांड 20 फीसदी से अधिक रही है। आपको बता दें कि इन दिनों प्रीमियम स्मार्टफोन्स में 50MP का सैल्फी कैमरा दिया जाता है जैसा कि वनप्लस कंपनी देती है लेकिन इनके मार्केट शेयर अभी ज्यादा नहीं हैं क्योंकि यह तकनीक नई है।

 

Hitesh

Advertising