...तो ऐसे एक मिनट में मिल जाएगा आपका चोरी हुआ स्मार्टफोन

Monday, Mar 14, 2016 - 08:43 PM (IST)

नई दिल्ली: हम अपने शौक को पूरा करने के लिए हजारों रुपए खर्च करते है और आज कल तो लोग हजारों रुपए के फोन खरीदते हैं, लेकिन जब हमारा फोन चोरी या कही गिर जाता है, तो हम काफी निराश हो जाते है, व अपने फोन को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकते है लेकिन एक ऐसा उपाय भी है जिससे आप अपने फोन का पता एक मिनट में लगा सकते हैं।

 
इसके लिए आपको पहले गूगल अकाउंट आईडी से साइन इन करना होगा जिससे आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन अटैच था। इसके बाद होमपेज की सर्च बार पर ''Whare''s my phone? टाइप करना होगा। इसके बाद एक मैप खुलेगा और कुछ ही देर में आपको अपने खोए हुए फोन की लोकेशन दिख जाएगी।
 
गूगल आपके फोन को ट्रेस करके उसकी लोकेशन बता देगा। यही नहीं अगर वो फोन साइलेंट मोड पर है तो इस ऑप्शन के जरिए आपको रिंग करवाने का ऑप्शन भी मिलेगा।  
Advertising