SM कृष्णा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा-पार्टी ने की उनकी अवहेलना

Sunday, Jan 29, 2017 - 01:36 PM (IST)

बेंगलुरु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके एसएम कृष्णा ने त्यागपत्र की घोषणा के बाद आरोप लगाया कि कांग्रेस को नेताओं की नहीं बल्कि मैनेजरों की जरूरत है। उन्होंने पार्टी द्वारा अपनी अवहेलना को इस निर्णय का मुख्य वजह करार दिया। 84 साल के कृष्णा ने कहा कि कांग्रेस ने उम्र का हवाला देकर जिस तरह मुझ जैसे वफादार कार्यकर्ता को दरकिनार कर दिया, उससे मुझे दुख हुआ। उम्र सिर्फ एक मनोदशा है और यह परिस्थिति की जरुरत का मानदंड नहीं होना चाहिए।

कृष्णा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे राजीव गांधी दोनों की सरकार में केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। वर्ष 1999 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार भी संभाला। वह यूपीए 2 के दौरान मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री भी रहे। कृष्णा ने शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पार्टी की तरफ से उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं। 

Advertising