VIDEO: अमरावती पहुंचे चंद्रबाबू नायडू पर फेंकी गई चप्पल

Thursday, Nov 28, 2019 - 03:09 PM (IST)

अमरावती (आंध्र प्रदेश): अमरावती में निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गुरुवार को अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल चंद्रबाबू नायडू को लेकर जा रही बस पर किसानों ने चप्पल फेंकी। टीडीपी प्रमुख की बस वेंकटापलेम के पास से गुजर रही थी तभी भीड़ में से किसी ने चप्पल मार दी। बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि वह चंद्रबाबू नायडू के अमरावती दौरे का विरोध करेगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह किसानों के साथ मिलकर नायडू के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

 

अमरावती में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को कहा कि हैदराबाद के तर्ज पर हम अमरावती को रहने के लिए सबसे बेहतरीन जगह बनाना चाहते थे लेकिन इस व्यक्ति (जगन मोहन रेड्डी) ने इस अवधारणा को बर्बाद कर दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने एक विकसित हैदराबाद के लिए 'विजन 2020' दिया था और आज इसे रहने योग्य सबसे बेहतरीन शहरों में से एक का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उस अनुभव के साथ मैंने अमरावती को लेकर भी ऐसी ही योजना बनाई थी। इससे पहले बुधवार को किसानों के समूह ने काले झंडों के साथ एक रैली की, जिसमें नायडू के उनके गाँवों के दौरे का विरोध किया गया।

Seema Sharma

Advertising