इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स में छह वर्षीय तृषा ने दर्ज करवाया अपना नाम

Sunday, Jun 20, 2021 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के सिरसा शहर के मशहूर चिकित्सक वी.पी. गोयल की छह वर्षीय पोती तृषा गोयल का नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। डॉ. गोयल ने बताया कि तृषा महज 53 सैकेंड में आवर्त सारणी का पूरा पाठ पढ़ लेती है जिसके चलते उसका नाम इंडियन रिकार्ड्स ‘ओएमजी' में दर्ज हुआ है। तृषा पूरे विश्व के प्रदेशों के नाम याद करने की तैयारी में जुटी है ताकि एक और रिकार्ड दर्ज हो पाए।

तृषा दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है और स्कूल ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे गूगल गर्ल नाम भी दिया है। छह जून को तृषा छह वर्ष की हो गई है। कम उम्र में उसने यह उपलब्धि हासिल की है जिसका श्रेय वह अपने दादा, पिता डॉ. तुषार गोयल और मां डॉ. शिखा गोयल और शिक्षकों को देती है। 

Hitesh

Advertising