कुपवाड़ा खुरहामा इलाके में नाले में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत

Thursday, Jul 25, 2019 - 05:47 PM (IST)

    श्रीनगर (मजीद) : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खुरहामा इलाके में गुरुवार को भारी बारिश के बीच एक नाले में 6 साल का बच्चा गिर जाने से डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं मूसलाधार बारिश से लोलाब के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। घरों में पानी घुस जाने से संपत्ति को नुकसान पहुंचा है जबकि किसानों की खड़ी फसलें भी प्रभावित हुई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बीच जब छह वर्षीय बुरहान अहमद मल्ला पुत्र एजाज अहमद मल्ला खेल रहा था तो अचानक वह नाले में फिसल गया। वहां मौजूद परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया परंतु वह पानी के तेज बहाव में बह गया। फिर भी काफी प्रयासों के बाद बच्चे को नाले से निकाल प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लोलाब पहुंचाया गया परंतु डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।


इस बीच सेना के विशेषज्ञ गोताखोरों की एक टीम ने गुरुवार को झेलम नदी में डूबे एक लडक़े का शव बरामद किया। पुलिस ने कहा कि दो भाईए 15 वर्षीय मुहम्मद शफी और आठ वर्षीय मुहम्मद कफील, बुधवार को झेलम नदी में लापता हो गए थे। पुलिस ने कहा कि लापता भाइयों की तलाश के लिए सेना के विशेषज्ञ गोताखोरों की मदद मांगी गई। उन्होंने कहा, समय रहते मुहम्मद कफील को डूबने से बचा लिया गया लेकिन मुहम्मद शफी को नहीं बचाया जा सका और पूरे दिन के राहत और बचाव कार्य के बाद आज उसका शव बरामद कर लिया गया।
 

Monika Jamwal

Advertising