राजनीतिक दलों को जम्मू-कश्मीर में स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए: महबूबा

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 11:29 AM (IST)

 श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि जब पीएचडी का छात्र आतंकी बनकर जिंदगी की जगह मौत को तरजीह दे रहा हो, तो ऐसे में सभी राजनीतिक पाॢटयों को घाटी में वर्तमान स्थिति की गंभीरता को महसूस करना चाहिए और जम्मू-कश्मीर में खूनखराबे को खत्म करने के लिए सभी हितधारकों के साथ संवाद करना चाहिए।   गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में पीएचडी कर रहा मनन बशीर पढ़ाई छोड़ हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था। बशीर कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में अपने एक अन्य साथी के साथ मारा गया।  

महबूबा ने अपने ट््िवटर हैंडल पर लिखा, ‘आज एक पीएचडी छात्र ने जिंदगी की जगह मौत को चुना और एक मुठभेड़ में मारा गया। उसकी मौत हमारी ही क्षति है क्योंकि हम प्रतिदिन युवा शिक्षित लडक़ों को खो रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह अत्यंत नाजुक समय है कि देश में सभी राजनीतिक दलों को इस स्थिति की गंभीरता को महसूस करना चाहिए और इस खूनखराबे को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान समेत इसके सभी हितधारकों के साथ संवाद के जरिये इसका हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News