जम्मू- कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही, किसी क्षेत्र में कोई कर्फ्यू नहीं : जोशी

Saturday, Sep 28, 2019 - 10:29 PM (IST)

बेंगलुरूः केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है और वहां कोई कर्फ्यू नहीं है। जोशी ने यहां ‘एक देश, एक संविधान' विषय पर अपने संबोधन में कहा कि आरोप लगाये गए हैं कि कई ‘लॉकअप' में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तो क्या इसका यह अर्थ है कि हमें उन्हें बाहर रखना चाहिए? जो भारत के खिलाफ हैं वही लॉकअप में हैं।'' जोशी ने कहा कि उन्होंने देश के कई हिस्सों का दौरा किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘...सभी जगह लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या कश्मीर में कर्फ्यू लागू है। मैंने उनसे कहा कि वहां कोई कर्फ्यू नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पांच अगस्त से (जब जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिए गए थे) लेकर 28 सितम्बर तक...धारा 144 कश्मीर के मात्र छह पुलिस थानाक्षेत्रों में लागू की गई। एक दिन के लिए भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया। कोई गोलीबारी नहीं हुई। कोई प्रदर्शन नहीं हुए।''

उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है। कश्मीर के बारे में झूठ फैलाने वालों को जानना चाहिए कि 2006, 2008 और 2011 में कश्मीर में 365 दिनों में से 150 दिन तक कर्फ्यू रहा था। जोशी ने अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘यदि पाकिस्तान ने अपनी नौटंकी जारी रखी तो वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा।''

Pardeep

Advertising