कश्मीर में स्थिति सुधर रही है : सेना प्रमुख

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 02:34 PM (IST)

जम्मू: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में स्थिति सुधर रही है और हाल ही में जो छोटे-मोटे हमले हुए हैं वो इस बात का सबूत हैं कि आतंकवादी परेशान हो चुके हैं। जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा, घाटी में हालात बेहतर हो रहे हैं। जो हो रहा है वो दर्शाता है कि आतंकी परेशान हैं। कश्मीर में एनआईए के छापों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, हम सरकार के रवैये के अनुसार काम कर रहे हैं और एनआईए रेड भी उसका हिस्सा है और जो भी कामयाबी इससे मिलेगी वो भविष्य में सबको दिखेगी। उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच बात को लेकर कहा कि सरकार पर निर्भर है कि वो पाकिस्तान के साथ बात करना चाहती है या नहीं।


जनरल रावत ने कहा कि सेना को एक काम मिला है और हम वो काम करते रहेंगे। वार्ताओं का निर्णय राजनीतिक होता है और वो सरकारें ही करती हैं। कट्टरवादिता पर उन्होंने कहा कि यह वैश्विक प्रक्रिया है और इससे गंभीरता से निपटा जा रहा है। जनरल ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार, पुलिस और प्रशासन इससे निपट रहा है। उन्होंने कहा कि जो हो रहा है वो सोशल मीडिया के कारण हो रहा है। कश्मीर में शाति बहाली के लिए काम करने हेतु आर्मी चीफ ने सभी सैन्य अधिकारियों की प्रशंसा भी की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News