सीतारमण ने किया ‘गाजा’ प्रभावित इलाकों का दौरा

Friday, Nov 30, 2018 - 01:03 AM (IST)

नागापट्टिनम: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले के तूफान ‘गाजा’ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सीतारमण ने आज शाम कोडिक्करई, अगस्थियाम्पल्ली, आर्कोत्तुथुराई और अन्य गांवों का दौरा कर प्रभावित लोगों से बातचीत की।

इस दौरान वह उन लोगों से भी मिली जिनके मकान तूफान के कारण नष्ट हो गए। सीतारमण ने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस बीच उन्होंने तटीय गांव का भी दौरा किया जहां नमक बनाने का क्षेत्र पानी में बह गया।

सीतारमण ने उन मछुआरों से बातचीत की जिनकी नौका और मछली पकड़ने का उपकरण तूफान में नष्ट हो गया। मछुआरों ने क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को तूफान के कारण हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसई सौंदरराजन और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा सीतारमण के साथ थे।

Pardeep

Advertising