बजट पर PM मोदी की बैठक से सीतारमण रहीं गायब, कांग्रेस ने कसा तंज

Thursday, Jan 09, 2020 - 10:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मौजूद नहीं होने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अगली बार बजट से पहले होने वाली बैठक में निर्मला को भी बुलाया जाए। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा,‘यहां एक सुझाव है। अगली बार बजट से पहले होने वाली बैठक में वित्त मंत्री को भी आमंत्रित करने के बारे में विचार किया जाए।' उसने नीति आयोग की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए तंज किया,‘एक महिला के जिम्मे जो काम है, उसे पूरा करने के लिए कितने पुरुष मौजूद हैं।' 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए कहा,‘ आर्थिक स्थिति गंभीर और खतरनाक है। सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति में लगी है, उसे कोई चिंता नहीं है।' रमेश ने कहा,‘प्रधानमंत्री को स्वीकार करना चाहिए कि उनकी आर्थिक नीति विफल रही है। वह मनमोहन सिंह से बात करें। अगर वो हमसें पूछेंगे तो हम उन्हें जरूर बताएंगे कि क्या क्या करना होगा।'


गौरतलब है प्रधानमंत्री ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों, निजी इक्विटी और वेंचर कैपिटलिस्ट, कारोबारियों और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया और भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और इसमें फिर से तेज वृद्धि की राह पर लौटने की पूरी क्षमता है। प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे विभिन्न मुद्दों पर अलग अलग पक्षों के साथ पिछले कुछ दिनों में ही 12 बैठकें की हैं।


बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया,‘भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर दृढ़! आज अर्थशास्त्रियों, कारोबारियों और विभिन्न क्षेत्रों के नीतिगत विशेषज्ञों के साथ विस्तृत विषयों पर चर्चा हुई। ऐसा मेलजोल राष्ट्रीय प्रगति के लिए अच्छा है।'
 

shukdev

Advertising