राफेल विवाद: सीतारमण की राहुल गांधी को चुनौती, कहा- माफी मांगो या इस्तीफा दो

Sunday, Jan 06, 2019 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। लोकसभा में राहुल गांधी के एक-एक सवालों का जवाब देने के बाद अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से राफेल डील को लेकर सबूत पेश किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगने या इस्तीफा देने की चुनौती दी है। 


रक्षा मंत्री ने रविवार को ट्वीट कर राफेल डील की पूरी जानकारी दी। उन्होंने दस्तावेज जारी कर दावा किया है कि 2014-18 के बीच HAL ने 26570.8 करोड़ के सौदे साइन किए हैं। जबकि 73000 करोड़ की डील पाइपलाइन में हैं। सीतारमण ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष अब संसद के सामने देश से माफी मांगेंगे और इस्तीफा देंगे? 


दरअसल राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठ बोला कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक लाख करोड़ रुपये की खरीद का आदेश दिया गया है। जबकि एचएएल का कहना है कि उसे ‘एक पैसा भी नहीं मिला। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने सूट-बूट वाले दोस्तों की मदद करने के लिए एचएएल को कमजोर किया है। 


गौरतलब है कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी एचएएल वित्तीय संकट से जूझ रही है और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए धन उधार लेने को मजबूर है। इस रिपोर्ट के मुताबिक HAL के एक अधिकारी ने कहा था कि एक लाख करोड़ रुपए में से एचएएल को एक पैसा भी नहीं मिला क्योंकि किसी आदेश पर हस्ताक्षर ही नहीं किए गए। 
 

vasudha

Advertising