मंच से उठकर जब रक्षा मंत्री ने छूए शहीद की मां के पैर

Tuesday, Nov 28, 2017 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्लीः निर्मला सीतारमण ने जब से रक्षामंत्री का पदभार संभाला है तब से वे सुर्खियों में हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने सभी तीनों स्थलों के कार्यालयों का दौरा किया किया था। सीतारमण जमीन से जुड़ी नेता के रूप में जानी जाती हैं और जवानों की सुविधाओं को लेकर अक्सर तीनों थलों के सैनिकों से मुलाकात कर चर्चा करती रहती हैं। निर्मला सीतारमण सोमवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुजरात के जामनगर में थीं।

इसी दौरान वे जामनगर के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल भी पहुंची थीं। जैसे ही जसीबहन कार्यक्रम में पहुंची रक्षामंत्री अपनी कुर्सी से उठ गईं और उन्होंने शहीद की मां के पांव छुए। रमेश जोगल 141 मीडियम रेजीमेंट के जवान थे। हाल ही में दिवाली पर भी उन्होंने चीनी सैनिकों से भी मुलाकात की थी और उन्हें नमस्ते का मतलब समझाया था।

Advertising