गौरी लंकेश मामले में SIT की जांच लगभग पूरी

Wednesday, Mar 07, 2018 - 07:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पत्रकार एवं कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिये गठित विशेष जांच दल की जांच लगभग पूरी हो गई है। कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने इसकी जानकरी देते हुए कहा कि अदालत में इस बारे में जल्द ही आरोप-पत्र दाखिल किया जायेगा। पुलिस ने इस मामले में देसी पिस्टल और गोलियां उपलब्ध कराने के आरोप में नवीन कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

यह पूछे जाने पर कि क्या नवीन ही वास्तविक अपराधी है तो रेड्डी ने कहा कि वह एसआईटी की जांच में कोई दखल नहीं देना चाहते। उन्होने कहा कि एसआईटी जल्द ही तथ्य सामने लाएगी। पुलिस टीम के पास अपराधियों के बारे में पुख्ता सबूत हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष पांच सितंबर को गौरी लंकेश की उनके घर के सामने हत्या कर दी गयी थी।

Advertising