सूचना निदेशक से नाराज सिसौदिया, मुख्य सचिव से की हटाने की मांग

Wednesday, Jun 07, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सूचना और प्रचार निदेशक (डीआईपी) के कामकाज से नाराज हैं और मुख्य सचिव को निदेशक जयदेव सारंगी को हटाने को कहा है। सिसौदिया ने पत्र लिखकर मख्य सचिव एन.एम.कुट्टी से श्री सारंगी को हटाकर किसी और अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस काम के लिए सांरगी को अधिकृत किया जाता है, उसे करने में वह कामयाब नहीं रहे हैं। सांरगी का ताजा मामला वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर व्यापारियों के विचार विमर्श से जुड़ा हुआ है। सिसौदिया इस कार्यक्रम को फेसबुक पर लाइव दिखाना चाहते थे। किन्तु सारंगी ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया।

सारंगी का तर्क था कि ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए खुली निविदा की जरूरत होती है। सिसौदिया जो डीआईपी के प्रमुख भी हैं, ने पत्र में लिखा है कि अधिकारी को यह नहीं मालूम है कि ऐसे कार्यक्रम की खुली निविदा की जरूरत नहीं होती, बल्कि एक इंटरनेट कनेक्शन और कैमरे की आवश्यकता पड़ती है। पत्र में इससे पहले भी एक विज्ञापन की अनुमति नहीं देने का जिक्र किया गया है। दिल्ली सरकार हाल ही में मजदूरों के लिए लागू की गई न्यूनतम मजदूरी योजना के लिये विज्ञापन अभियान चलाना चाहती थी, किन्तु डीआईपी ने इसकी अनुमति देने से मना कर दिया था। 

Advertising