सिंगूर पर SC के फैसले के बाद बोलीं ममता, अब चैन से मर सकती हूं!!

Wednesday, Aug 31, 2016 - 06:37 PM (IST)

कोलकाताः उच्चतम न्यायालय ने सिंगूर में 2006 में पश्चिम बंगाल की तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार द्वारा टाटा मोटर्स की महत्वाकांक्षी नैनो कार उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 997.11 एकड़ जमीन के विवादास्पद अधिग्रहण को आज निरस्त कर दिया। फैसला ऑटो कंपनी के लिए बड़े झटके के तौर पर आया। 

इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जताते हुए कहा कि 10 साल बाद यह एक बहुत बड़ी कामयाबी है। वह सिंगूर के लोगों के लिए लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का इंतजार कर रही थी। फैसला अाने के बाद अब वह चैन से मर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे की रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। यह फैसला जमीन अधिग्रहण के खिलाफ बलिदान देने वालों की जीत है। 

Advertising