गैर राजग दलों की एकजुटता से भाजपा भयभीत : सिंघवी

Saturday, May 26, 2018 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज कहा कि भाजपा भयाक्रांत है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले गैर राजग दल साथ आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भगवा दल के सहयोगी साथ छोड़ रहे हैं और सत्तारूढ़ पार्टी ‘ डूबते हुए जहाज’ की तरह हो रही है। कांग्रेस नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंकड़ों के हिसाब से सच है कि बहुकोणीय मुकाबले में भाजपा जीती है। 

सिंघवी ने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मतों का बंटवारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में एच डी कुमारस्वामी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी और (बसपा प्रमुख) मायावती का आना और पांच उपचुनावों के लिए उत्तरप्रदेश में चिर-प्रतिद्वंद्वी मायावती और अखिलेश यादव का साथ आना छोटी बात नहीं है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गैर राजग दलों के साथ आने की संभावना पर वे (भाजपा) भयाक्रांत हैं।

vasudha

Advertising