नोटबंदी पर इस सिंगर ने कुछ ऐसे की पीएम मोदी की तारीफ, वीडियो वायरल

Friday, Nov 18, 2016 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से जहां विपक्षी दल सरकार के खिलाफ हैं वहीं कई आम नागरिक और बॉलीवुड स्टार मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं। शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन  से लेकर रजनीकांत तक ने इस फैसले के लिए पीएम को सलाम किया है। नाना पाटेकर ने भी हाल ही में मोदी के इस कदम को सराहनीय बताया है और कहा कि उनका ये कड़क फैसला देश हित के लिए ही है। मशहूर सिंगर सोनू निगम ने पीएम मोदी की अलग ही तरीके से तारीफ की है और उनके इस कदम का समर्थन किया है। सोनू निगम ने एक वीडियो रिलीज किया जिसमें  वह कहते दिख रहे हैं कि ‘हौसला रखो यारों..जब कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है।’
 



सोनू निगम ने कागज की अहमियत बताते हुए कहा कि कागज… कागज पे संगीत रहता है, कागज पर शिक्षा मिलती है, कागज पर इतिहास बसता है, कागज़ में मां दिखती है, तब मां की कमी चुभती है, कागज में लक्ष्मी रहती है जो तिजोरी की कैद में छुपती है, कागज़ पे खबरें होती हैं, फिर कागज नहीं सिर्फ रद्दी रह जाती है।’ वीडियो के आखिर में सोनू कहते हैं, जब कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है, हौसला रखो यारों, कागज अब सच में काला है, पर कागज को राख करने वालों आगे नया उजाला है।’ तीन मिनट 15 सेकेंड के इस शॉर्ट वीडियो का कॉन्सेप्ट सोनू निगम का है। सोशल मीडिया में लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं।

Advertising