डॉक्टरों का दावा- सिंगर KK के हार्ट में थी 80 फीसदी ब्लॉकेज, शो में एक्साइटमेंट के चलते गई जान

Thursday, Jun 02, 2022 - 04:28 PM (IST)

नेशनल  डेस्क:  बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ केके का बीते दिनों कोलकाता में एक कान्सर्ट के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया गया वहीं केके की मौत को लेकर अब नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। 

दरअसल, डॉक्टरों ऑटोप्सी रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केके की लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में काफी ब्लॉकेज मिली है।  बाकी के आर्टरीज और सब-आर्टरीज में कहीं-कहीं ब्लॉकेज पाई गई है।  लाइव शो में परफॉर्म करते हुए एक्साइटमेंट के चलते आर्टरीज ने ब्लड ने फ्लो करना बंद कर दिया जिस वदह से उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।

डाॅक्टरों का कहना है कि  अगर सिंगर को उस दौरान सीपीआर दे दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। डॉक्टर ने आगे कहा कि सिंगर केके को लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में 80 फीसदी ब्लॉकेज थी, हालांकि कहीं भी 100 फीसदी ब्लॉकेज नहीं पाई गई।  

Anu Malhotra

Advertising