नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज का पत्ता कटा, भाजपा ने गायक हंस राज हंस को दिया टिकट

Tuesday, Apr 23, 2019 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सांसद उदित राज को लोकसभा टिकट नहीं दिया है। उदित की जगह पर भाजपा ने गायक हंस राज हंस को टिकट दिया है। हंस राज हंस ने 2016 में भाजपा ज्वाइन की थी। बता दें कि इससे पहले उदित राज ने सोमवार को धमकी दी थी कि यदि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया तो वह भाजपा से इस्तीफा दे देंगे और वह उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

राज ने ट्वीट किया, ‘‘मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा।'' इससे पहले राज आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।


अकाली दल फिर कांग्रेस और अब भाजपा
गायक हंस राज हंस ने जनवरी, 2009 में शिरोमणी अकाली दल से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। गायक हंस ने वग जालंधर सीट से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे। 18 दिसंबर, 2014 को हंस राज हंस ने अकाली दल छोड़कर फरवरी, 2016 में कांग्रेस ज्वॉइन की लेकिन उनका थोड़े ही दिनों में कांग्रेस मोह भंग हो गया और 10 दिसंबर 2016 में भाजपा में शामिल हुए।

Seema Sharma

Advertising